रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आईपीएस जीपी सिंह निलंबित मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब राहत देने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय में जीपी सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे न्यायालय ने रिजेक्ट कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जीपी सिंह सस्पेंड चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ एसीबी चीफ रह चुके आईपीएस जीपी सिंह पर राज्य सरकार राजद्रोह, आय से अधिक संपत्ति का केस कर चुकी है। जीपी सिंह के वकील आशुतोष पांडे ने बताया कि सोमवार शाम तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पष्ट आदेश की कॉपी उन्हें मिल जाएगी।