Home छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग की इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सबसे अमीर, कांग्रेस से...

बस्तर संभाग की इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सबसे अमीर, कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरे

5

छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है. सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव आयोग की तरफ से मांगे गई जानकारी में बस्तर की सबसे हाई प्रोफाइल सीट जगदलपुर (Jagdalpur) से लड़ रहे कांग्रेस के बागी प्रत्याशी टीवी रवि (T V Ravi) ने 25 करोड़ से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. टीवी रवि सभी प्रत्याशियों में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इस निर्दलीय प्रत्याशी ने संपत्ति के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) को भी पीछे छोड़ दिया है. दीपक बैज ने हलफनामे में लगभग 2 करोड़ 3 लाख रुपए की संपत्ति का जिक्र किया है.

इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल ने 16 करोड़ 15 लाख  रुपए की संपत्ति दिखाई है, वहीं बीजेपी प्रत्याशी किरण देव ने ढाई करोड़ रुपए और बस्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल ने 8 करोड़ 15 लाख  रुपये की संपत्ति दिखाई है.

तीनों विधानसभा के सबसे धनी प्रत्याशी है टीवी रवि
छत्तीसगढ़ में सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर जिले के तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशी अपनी संपत्ति के मामले में पीछे नहीं हैं. जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के प्रत्याशियों ने अपनी करोड़ों की संपत्ति नामांकन में दिखाई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों विधानसभा सीट में सबसे धनी प्रत्याशी टीवी रवि हैं जो कांग्रेस से बगावत कर जगदलपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज टीवी रवि ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म भर दिया है.

दो बार के विधायक लखेश्वर बघेल के पास 8 करोड़ की संपत्ति
टीवी रवि ने लगभग 25 करोड़ 60 लाख की संपत्ति दिखाई है जिसमें नगद, जमीन, सोना-चांदी, बंगला, वाहन और अपनी पत्नी की भी संपत्ति की जानकारी दी है. वहीं दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी जतिन जायसवाल हैं. जतिन जायसवाल ने 16 करोड़ 15 लाख रुपए की संपत्ति दिखाई है, वहीं तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी बस्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल हैं जिन्होंने 8 करोड़ 15 लाख रुपए की संपत्ति की जानकारी दी है.लखेश्वर बघेल पिछले दो बार से लगातार इस विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर जगदलपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी किरण देव हैं जिन्होंने ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति दिखाई है.

चित्रकोट के प्रत्याशियों के पास लाखों की संपत्ति
उधर, चित्रकोट विधानसभा के ही बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल ने 41 लाख और मनीराम कश्यप ने 60 लाख रुपये की संपत्ति शो की है. इन प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति में जमीन जायदाद, नगद, चार पहिया वाहन, सोने-चांदी के आभूषण और अपनी पत्नियों की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here