मुंगेली कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों के बीच खड़ा होकर प्रदेश उपाध्यक्ष (अनुसूचित जाति विभाग) रूपलाल कोसरे ने कहा आपके संगठन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में विगत 25 वर्षो से पूर्णनिष्ठा, ईमानदारी एवं संघर्ष के साथ कार्य करते रहा हूँ। धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करते हुये पुलिस के डंडे से पिटता हुआ जेल भी गया हूँ। ब्लाक से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में विभिन्न जनहीत विषयों के लिये धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं पद यात्रा तन मन धन के साथ आज पर्यन्त कार्य करता रहा। मैं विधानसभा चुनाव 2003 2008, 2013, 2018 एवं 2023 के लिये मुंगेली विधानसभा क्षेत्र कमांक 27 (अ.जा.) हेतु अधीकृत प्रत्याशी बनाये जाने हेतु आवेदन करता रहा है पार्टी के समस्त नियमो का परिपालन करने के पश्चात भी मुझे पार्टी के द्वारा अधीकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया निष्ठावान कार्यकर्ता का इस तरह मुझे बार बार उपेक्षा / तिरस्कार पार्टी के द्वारा लगातार किया जाता रहा है। यह कि विश्वस्त सूत्रो से ज्ञात हुआ है कि पार्टी के नियमों के मापदण्ड के अनुरूप नहीं होने के बाद भी विधानसभा चुनाव 2023 के लिये जिस अधीकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है. मुंगेली विधानसभा के बहुतायत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व मतदाताओं के पसंद / मनसा अनुरूप नही होने के कारण पार्टी को नुकसान होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है। इस लिये राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुरोध है कि मुंगेली विधानसभा में पुनः सर्वे कराकर प्रत्याशी घोषित करने हेतु उचित निर्णय लेवेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की 75 पार के साथ सरकार बना सकेंगे यदि ऐसा नही किया गया तो इसे मेरा इस्तीफा समझकर स्वीकार करेंगे। मै आपके संगठन में बिताये गये समय के लिए आभारी हूँ। इस प्रकार का आवेदन प्रस्तुत कर अपना त्यागपत्र दिया गया है आप देखना यह होगा कि कांग्रेस कमेटी के द्वारा इस पर किस प्रकार विचार कर निर्णय लिया जाएगा यह बात देखने वाली रह गया है।
Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष रूपलाल...