समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें 26 प्रत्याशियों को जगह दी गई है शेष प्रत्याशियों की सूची की घोषणा जल्द करेगी वर्तमान प्रत्याशियों की सूची बनाई गई है जिसमें रायपुर पश्चिम से नवीन गुप्ता राजनांदगांव से राजकुमार गुप्ता कवर्धा से रोहित साहू पामगढ़ से मुकेश लहरे बसना से योगेंद्र भोई धरसीवा से माइकल रिबेलो रायपुर ग्रामीण से बृजेश चौरसिया जगदलपुर से विमलेश दुबे वैशाली नगर से सूबेदार यादव रामानुजगंज से रामविलास पंडो प्रतापपुर से सीताराम पंडो भटगांव से धर्मेंद्र देवांगन भरतपुर सोनहट से फूलमती सिंह गौड़ मनेंद्रगढ़ से लक्ष्मण सिंह उदय जय जैजैपुर से सर्वेश गुप्ता चंद्रपुर से सौरालाल लाल भगत रायगढ़ से नजीर अहमद दुर्ग शहर से मोहम्मद नियाज खान रायपुर दक्षिण से मनीष श्रीवास्तव अकलतरा से जीवन लाल यादव नवागढ़ से भरत पटेल बेमेतरा से गिरधारी लाल देवांगन आरंग से रज्जू भारती बड़ौदा बाजार से मनोज चक्रधारी कसडोल से डॉक्टर पुरुषोत्तम सुनवानी और विधानसभा लोरमी 26 से मिलऊ यादव को प्रत्याशी बनाया गया
इसी बीच बड़ी खबर चलकर आ रही है लोरमी विधानसभा से जहां के स्थानीय कांग्रेस भाजपा नेताओं का आरोप है लोरमी विधानसभा से जो प्रत्याशी घोषित हुआ है वह पैराशूट प्रत्याशी है उनके आगे पीछे लोरमी में कोई योगदान नहीं है दोनों बाहरी हैं दोनों प्रदेश और देश में बड़े पद में रहकर भी लोरमी वासियों के लिए कुछ नहीं किया इन लोगों को लोरमी के लसे लेकर क ख ग कोई भी किसी प्रकार का पता नहीं है यह लोग बड़े पद में रहकर लोरमी के लिए कुछ नहीं किया तो छोटे पद में रहकर क्या काम नहीं करेंगे यह दोनों पैराशूट प्रत्याशी है जो उड़ कर आए हैं और चुनाव होने पर उड़ कर चले जाएंगे इसलिए लोरमी विधानसभा के दोनों पार्टी के कुछ कुछ नेताओं के साथ-साथ आम जनमानस के भी मन में भी उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है एक ओर जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह अपने हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ लोरमी मानस मंच में सभा कर सभी लोगों को अपने ऊपर घटित घटना की जानकारी दी और कहा यहां जो मेहनत करता है उसको किनारे लगा दिया जाता है और बाहर से पैराशूट प्रत्याशी बना दिया जाता है इसलिए मैं बहुत हताहत हूं मेरा मेहनत को दरकिनार किया गया अब मैं अपनी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा अगर मैं अच्छा काम किया हूं तो निर्दलीय के रूप में भी जीत जाऊंगा और आगे उम्मीदवार बने की बात कही है वहीं भाजपा के पक्ष में पिछले कई महीनो से लगातार लोरमी क्षेत्र में जनसंपर्क करने वाली जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेत्री शीलू साहू ने भी बगावती तेवर दिख रहा है उनका भी आरोप है भाजपा ने पैराशूट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है मैं जब लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहा था लोगों ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया जिसे पार्टी भली-भांति जानता था उसके बावजूद भी मुझे और मेरे अन्य साथियों को दरकिनार कर वर्तमान में भाजपा से लोकसभा सांसद को प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराज़ चल रहे है अपने समर्थकों एवं भाजपा के कुछ नेताओं के साथ बैठकर निर्दलीय उम्मीदवार बनने की बात सुनने मे आ रहीं है उनका कहना है लोरमी के लोगों ने मुझे पिछले कई महीनो से बहुत ज्यादा आशीर्वाद दिया है मैं अपने मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी जनता बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी हो या निर्दल प्रत्याशी हो सब कुछ समझते हैं उनका आशीर्वाद मुझे पहले भी मिला था और आगे भी मिलेगा