Home छत्तीसगढ़ सिर्फ 20 घंटे में अंबिकापुर टू दिल्ली का सफर, इस दिन से...

सिर्फ 20 घंटे में अंबिकापुर टू दिल्ली का सफर, इस दिन से चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन

8

अंबिकापुर में रहने वाले लोगों के लिए रेलवे द्वारा एक खुशखबरी दी गई है. दरअसलयह खबर अंबिकापुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए है. आपको बता दें कि अंबिकापुर से दिल्ली के लिए ट्रेन का संचालन किया जा रहा था. वहीं अब इसमें विस्तार करते हुए अंबिकापुर से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की शुरूआत की गई है.दरअसलअंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को सुपरफास्ट कर दिया गया है. जब इस ट्रेन की शुरूआत हुई थीतब इसका संचालन साप्ताहिक चलाया जा रहा था लेकिन अब इस ट्रेन को रेगुलर कर दिया गया है. जो कि 6 फरवरी 2024 को हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से 7 फरवरी को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगीफिर 8 फरवरी को अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन यहां से रवाना होगी. इंडियन रेलवे के इस फैसले से सरगुजा के लोगों में खुशी का माहौल है.

अंबिकापुर टू दिल्ली सिर्फ 20घंटे में
आपको बता दें कि सरगुजा के लोगों को इस ट्रेन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन उसके बाद जुलाई 2022 में अंबिकापुर से दिल्ली के बीच ट्रेन की सौगात मिली. 19 जुलाई 2022 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 04044 को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके बाद से साप्ताहिक चल रही थी. आपको बता दें कि यह ट्रेन फुल AC ट्रेन थी. लेकिन रेलवे ने सुविधा का विस्तार करते हुए इसमें स्लीपर कोच भी जोड़ दिया है.

सरगुजा के लोगों में खुशी का माहौल
रेलवे ने अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को सुपरफास्ट करने का फैसला किया है. उसके बाद से हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन रेगुलर नंबर 22408 तथा अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन रेगुलर नंबर 22407 के नाम से चलेगी. इस खबर से सरगुजा के लोग अब काफी खुश हैं क्योंकि अब अंबिकापुर से दिल्ली का सफर वह मात्र 20 घंटे में तय कर सकेंगे. नई एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फरवरी 2024 को होगा. यह ट्रेन फरवरी की रात 11 बजे निजामुद्दीन से निकलकर फरवरी की शाम बजकर 22 मिनट पर अंबिकापुर पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here