छत्तीसगढ़ की राजधानी में 30 अक्टूबर को आधे से अधिक क्षेत्र के लोगों को शाम के समय नलों से एक बूंद पानी नहीं मिलेगा. इसलिए, इस दिन सुबह सभी खाली बर्तनों को भरना पड़ेगा, क्योंकि पूरी तरह से भाठागांव फिल्टर 12 घंटे तक शटडाउन रहेगा. इस दौरान, बिजली विभाग 33 केबी बिजली लाइन की मरम्मत करेगा, और नगर निगम इंटेकवेल की मेन पाइप लाइन का लीकेज सुधारेगा. इसलिए, शहर की 30 प्रमुख पानी टंकियों से 31 अक्टूबर को सुबह से ही सप्लाई होगी.
दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को 33 किलोवॉट बिजली लाइन की मरम्मत कार्य के चलते, इस दिन 12 घंटे का शटडाउन आयोजित किया जाएगा. इस अवधि के दौरान नगर निगम द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी. सुबह पेयजल जलापूर्ति के बाद, फिल्टर प्लांट स्थित 150 एमएलडी प्लांट के इंटकवेल में 1400 एम व्यास के रॉ वाटर की पाइप लाईन में आए, लीकेज की मरम्मत की जाएगी.
इतनी जगह पानी की सप्लाई बाधित
30 अक्टूबर को भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नई टंकी, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार और देवेन्द्र नगर नई टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में शाम के समय पानी नहीं मिलेगा. वहीं, अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह जलापूर्ति सामान्य रूप से की जाएगी