Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के 23 साल पूरे, डॉ. रमन सिंह बोले- युवाओं का भविष्य...

छत्तीसगढ़ के 23 साल पूरे, डॉ. रमन सिंह बोले- युवाओं का भविष्य कैसा होगा ये चुनाव के पर निर्भर

16

छत्तीसगढ़ ने बुधवार (1 नवंबर) को अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं. इसके लिए पूरे प्रदेश में 24वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है लेकिन चुनावी मौसम में आए स्थापना दिवस पर बधाई के साथ चुनावी तंज भी नेता कस रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम राज्य के युवाओं के भविष्य का फैसला करेगा. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास का दावा करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस ही नहीं बल्कि एक भावना है.

आज छत्तीसगढ़ राज्य का 24 वां स्थापना दिवस
दरअसल, 1 नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी. इसके बाद से 4 विधानसभा चुनाव हो चुके है. इसमें 3 बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार रही है. इसके अलावा 1998 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही थी. जब 2000 में राज्य अलग हुआ तो अजीत जोगी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनाए गए थे.

अबतक राज्य में अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल 23 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसमें सबसे लंबा 15 साल का रमन सिंह का कार्यकाल रहा है. 5 साल भूपेश बघेल और 3 साल अजीत जोगी ने सत्ता चलाई है.

जानें और क्या बोले डॉ. रमन सिंह
अब 24वें राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव होने वाले हैं. इस साल भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इस लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 1 नवंबर वही दिन है जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छतीसगढ़ राज्य का गठन किया था. आज हमारा छत्तीसगढ़ अपने बचपने से निकलते हुए युवा अवस्था में पहुंच गया है.
हमारे इस 23 साल के युवा छत्तीसगढ़ से पूरे देश को कई उम्मीदें हैं और हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के कंधे पर इस युवा छत्तीसगढ़ का भविष्य है. छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. इस पीढ़ी का भविष्य कैसा होगा यह निर्भर करता है 2023 में होने वाले चुनाव का परिणाम क्या होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here