Home छत्तीसगढ़ ‘सभी वर्गों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया’, बीजेपी के घोषणा...

‘सभी वर्गों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया’, बीजेपी के घोषणा पत्र पर रमन सिंह का बयान

17

चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में आज (3 नवंबर) को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. बीजेपी ने घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए तीन महीने का समय लगाया है. बीजेपी की घोषणा पत्र समिति ने समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया. बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे बहुत अच्छा बताया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र पर रमन सिंह का बयान

बीजेपी के घोषणा पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, भाजपा का घोषणा पत्र बहुत अच्छा है. समाज के सभी वर्गों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है. इस घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों को समाहित करने का काम हुआ है. बीजेपी का कहना है कि इसे तैयार करने का काम में पूरे तीन महीने लगे हैं. वहीं घोषणा पत्र समिति में 35 सदस्य थे जिनसे विचार विमर्श के बाद ही पत्र जारी किया गया. बीजेपी के संकल्प पत्र में हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए देने का वादा किया गया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

हम नक्सलवाद समाप्त करेंगे- अमित शाह

आज अमित शाह ने लोकार्पण के दौरान कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र संकल्प पत्र होता है. हमनें इस राज्य की स्थापना की थी. विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना था, इस हिस्से को पंद्रह साल बीजेपी की सरकार बनी. बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया. अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे. जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जातिवाद और तुष्टीकरण में लिप्त है. छत्तीसगढ के विकास में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here