Home छत्तीसगढ़ ईडी के दावों पर CM भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर...

ईडी के दावों पर CM भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर किया लंबा पोस्ट, लिखा- ‘कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार…’

17

छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक पहले ईडी (Enforcement Directorate) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और महादेव ऐप (Mahadev App) से जुड़े एक दावे के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया गया है. हालांकि ईडी के सीएम भूपेश बघेल को लेकर किए गए दावे के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जैसा मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है.

सीएम ने कहा “चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है. यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है. ‘महादेव ऐप’ की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है.”
सीएम बघेल ने उठाया ये सवाल
सीएम बघेल ने कहा कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी रकम लेकर लोग किस तरह से छत्तीसगढ़ पहुंच पा रहे हैं? कहीं इसमें भी तो केंद्रीय एजेंसियों की सांठगांठ नहीं चल रही है? कहीं ये रकम उन संदूकों में तो भरकर नहीं लाई गई है. कहीं ये रकम ईडी के अफसरों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ विशेष विमान से तो नहीं पहुंची है,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों मिलकर भी कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, तो वे जांच एजेंसियों के सहारे चुनाव लड़ना चाहते हैं.

सीएम बघेल ने कहा “ईडी के खिलाफ़ मैंने खुले बयान दिए हैं. मैं जनता को बताता रहा हूं कि ईडी किस तरह से काम करती है. वह पहले लोगों के नाम तय करती है फिर लोगों को गिरफ्तार करके धमकाती डराती है और नाम लेने के लिए बाध्य करती है. इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है. मारना, डराना धमकाना तो सामान्य बात है, लेकिन कांग्रेस तैयार है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता तैयार है. ईडी, आईटी जैसी एजेंसियों के मुक़ाबले के लिए छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here