Home छत्तीसगढ़ पहले चरण का मतदान कल, 20 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला करेगी...

पहले चरण का मतदान कल, 20 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला करेगी जनता, जानें डिटेल

13

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. राज्य के 20 सीटों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेगी. 10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जब्कि, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इस दौरान 40 लाख 78 हजार 681 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

छतीसगढ़ में 7 के बाद 17 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. कांग्रेस की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. राज्य में 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं. जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं. यहां लोकसभा की 11 और राज्यसभा की 5 सीटें हैं. राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 24 हजार 109 है. साल 2018 में कांग्रेस ने यहां 68 सीटें जीतीं. बीजेपी ने 15, बीएसपी 2, जेसीसीजे 5 सीट जीती थीं. 2018 में 7 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. इसमें 2 भाजपा और 5 कांग्रेस ने जीतीं. 2013 में 43 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. जिसमें 5 भाजपा, 36 कांग्रेस और 2 सीटें अन्य ने जीतीं. 2018 में 40 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. इसमें 4 भाजपा, 34 कांग्रेस और 2 सीटें अन्य ने जीतीं थीं.

इस वजह से दिलचस्प हो सकते हैं चुनाव
इस बार ये चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. दिलचस्प इसलिए, क्योंकि इस बार इस बात पर सभी की नजर होगी कि जनता आखिर ‘नोटा’ का कितना इस्तेमाल करती है. पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने जमकर नोटा किया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2 लाख 82 हजार 738 लोंगो ने नोटा का विकल्प चुना था. जानकारी के मुताबिक, अमूमन शहरी क्षेत्रों के मतदाता नोटा का उपयोग करते हैं. साल 2018 में दंतेवाड़ा में 9929, चित्रकोट में 9824, सामरी में 6250, प्रतापपुर में 5741,बिन्द्रोनवागढ़ में 5515, गुण्डरदेही में 5014, सीतापुर में 5189, पत्थलगांव में 5159, रामपुर में 4609, पाटन में 3939 लोगों ने नोटा विकल्प को चुना था. सबसे कम खल्लारी सामान्य सीट में 499 नोटा वोट पड़े थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here