छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई। ऐसे में सत्ता पर जीत हासिल करने राजनैतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। लोगों के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने लगातार केंद्रीय मंत्री व दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जहां आज वे जांजगीर, धमतरी, बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। वहीं हिमंत बिस्वा सरमा 8 रोड शो और एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।