Home छत्तीसगढ़ नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर...

नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, पुलिस ने किया केस दर्ज

8

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और नवागढ़ (Nawagarh) से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार (Guru Rudra Kumar) के काफिले पर बुधवार को हमला हो गया.  गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर ये हमला बुधवार रात को हुआ. उनके काफिले पर ये हमला बेमेतारा (Bemetara) में उस समय हुआ  जब कांग्रेस उम्मीदवार झाल गांव से लौट रहे थे.  झाल गांव से लौटते समय ही बेमेतारा में कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.

पुलिस के मुताबिक झाल गांव से लोटते  वक्त बुधवार देर रात कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर ये हमला किया गया. वहीं न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक, बेमेतारा की एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर कर दिया. गुरु रुद्र कुमार जब झाल गांव से लौट  रहे थे उस समय उनके काफिले पर हमला किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस  मामले में आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कराया जा चुका है. प्रदेश में नक्सली हिंसा के बीच 70.87  फीसदी लोगों ने वोट डाला. वहीं प्रदेश में अब अब दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा. दूसरे चरण में प्रदेश की बाकी बची 70 सीटों पर मतदान होगा. वहीं नतीजों का एलान पांच नवंबर को किया जाएगा. गौरतलब है कि साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ की 90 में से 68 सीटें जीतकर जीतकर सत्ता में आई थी. पार्टी को 43.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं बीजेपी साल 2018 में 15 सीटों पर जीत मिली थी और भगवा दल को 33.6 फीसदी वोट मिले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here