Home छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, नेता ने कांग्रेस पर लगाया ये...

बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, नेता ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

12

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी गर्मी बढ़ गई है.  रायपुर दक्षिण पर भारी बवाल हुआ है. यहां बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कांग्रेस (Congress) से जुड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बैजनाथ पारा में हमारे चुनावी अभियान में हमला किया गया है. मेरी हत्या करने की कोशिश की गई है. इस मामले में मैनें पुलिस थाने में शिकायत की है.  उनके इस आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

दरअसल, गुरुवार को बीजेपी (BJP) नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी प्रचार अभियान में बैजनाथ पारा पहुंचे थे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल का कुछ लोग विरोध करने लगे और दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने लगा. इस गहमा गहमी के बीच बृजमोहन अग्रवाल को उनके पीएसओ ने खींचते हुए भीड़ से बाहर निकाला. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने हमला करने का दावा करते हुए कांग्रेस से जुड़े नेताओं पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया. इसके साथ शिकायत करने के लिए रायपुर के कोतवाली थाने में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया.

 बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से कहा “मुझे बचाने के लिए मेरे पीएसओ मुझे घसीट कर पीछे मदरसा ले गए, तो मैं बच गया. मुझे लगता है कि उनकी कोशिश मेरी हत्या करने की थी. कांग्रेस के लोग शासन प्रशासन के संरक्षण में हमारे चुनाव प्रचार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. गुंडागर्दी करने की कोशिश कर रहे हैं.

मैनें मेरे दौरे की इन्फॉर्मेशन पुलिस को दे दी थी और सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए कहा था. मुझे लगता है ये अनवर ढेबर और ऐजाज ढेबर के लोग थे. जो महंत रामसुंदर दास के पीछे रहकर पूरे चुनाव का संचालन कर रहे हैं. ये लोग चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं होने देना चाहते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here