Home छत्तीसगढ़ बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले पर CM बघेल की प्रतिक्रिया, बोले- ‘जो...

बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले पर CM बघेल की प्रतिक्रिया, बोले- ‘जो पीएम जैसे व्यक्ति को…’

130

रायपुर दक्षिण से बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) गुरुवार को चुनावी प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल का कुछ लोग विरोध करने लगे और हंगामा होने लगा. हंगामे को देख बृजमोहन अग्रवाल को उनके पीएसओ ने भीड़ से बाहर निकाला. वहीं इस घटना के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस से जुड़े नेताओं पर उनकी हत्या करने का आरोप लगा दिया. वहीं अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा “पहली बात तो ये है कि  बृजमोहन अग्रवाल पर कोई हमला नहीं कर सकता. दूसरी बात है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति को टेबल के नीचे छिपने के लिए मजबूर कर दे उस बृजमोहन को कोई धमकी  दे सकता है. धक्का दे सकता है. मजाक कर रहे हैं, इसका मतलब है कि सेठ जी पिछड़ रहे हैं. वो लाख कोशिश कर लें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here