Home छत्तीसगढ़ गरीबो की सुनो पुकार/मोर आवास मोर अधिकार/पूरा कर दे भाजपा सरकार

गरीबो की सुनो पुकार/मोर आवास मोर अधिकार/पूरा कर दे भाजपा सरकार

268

भाजपा सरकार की चुनावी वादों मे पहला योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कमजोर टूटे फुटे कच्चे मकान वाले परिवार को आवास देना है जो पूर्व सरकार में सर्वे हुआ है वह सही है या गलत जांच का विषय है किंतु वर्तमान में जो सही में गरीब है उनका आवास योजना की लाभ नहीं मिलते दिख रहे हैं मुंगेली जिला के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवार आज भी आवास योजना की लाभ पाने के लिए लालाईत हैं जिसमें पात्र अपात्र की सर्वे हुआ है वह गलत तरीके से होने के कारण पात्र गरीब परिवार इस योजना से वंचित हो रहा है जबकि साधन संपन्न बड़े-बड़े बिल्डिंग वाले पक्का मकान शासकीय कर्मचारी परिवार आवास योजना में लगातार लाभ ले रहे हैं इसी विषय को लेकर ग्राम पंचायत फुलवारी कला जनपद पंचायत लोरमी जिला मुंगेली के सैकड़ो पात्र आवास हितग्राही परिवार अपनी मांग व शिकायत को लेकर कलेक्टर महोदय के पास मुंगेली आए हैं इनका आरोप है गरीब कमजोर कच्चे मकान वाले परिवार को पात्रता सूची में नहीं रखा गया है जबकि बड़े-बड़े बिल्डिंग वाले को पत्र बनाकर एक बार दो बार आवास प्रदान किया जा चुका है और इन्हीं लोगों को सर्वे सूची में नाम रखा गया है इन लोगों का कलेक्टर महोदय के माध्यम से सरकार से निवेदन है प्रधानमंत्री आवास योजना की गाइडलाइन ( मार्गदर्शिका )के अनुसार सच में गरीब कमजोर परिवार को पहले आवास प्रदान किया जाए इसके पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र-अपात्र की जांच गरीब परिवार को पहले आवास देने को लेकर पूर्व की सरकार से अनेकों बार मांग व शिकायत किया गया था लेकिन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के चलते सभी आवेदन की मांग व शिकायत को दबा दिया गया है अब देखना होगा वर्तमान भाजपा सरकार इस गंभीर विषय पर जांच व कार्यवाही करते हैं या पूर्व सरकार की तरह गरीबों की मांगों को अनसुना करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here