भाजपा सरकार की चुनावी वादों मे पहला योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कमजोर टूटे फुटे कच्चे मकान वाले परिवार को आवास देना है जो पूर्व सरकार में सर्वे हुआ है वह सही है या गलत जांच का विषय है किंतु वर्तमान में जो सही में गरीब है उनका आवास योजना की लाभ नहीं मिलते दिख रहे हैं मुंगेली जिला के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवार आज भी आवास योजना की लाभ पाने के लिए लालाईत हैं जिसमें पात्र अपात्र की सर्वे हुआ है वह गलत तरीके से होने के कारण पात्र गरीब परिवार इस योजना से वंचित हो रहा है जबकि साधन संपन्न बड़े-बड़े बिल्डिंग वाले पक्का मकान शासकीय कर्मचारी परिवार आवास योजना में लगातार लाभ ले रहे हैं इसी विषय को लेकर ग्राम पंचायत फुलवारी कला जनपद पंचायत लोरमी जिला मुंगेली के सैकड़ो पात्र आवास हितग्राही परिवार अपनी मांग व शिकायत को लेकर कलेक्टर महोदय के पास मुंगेली आए हैं इनका आरोप है गरीब कमजोर कच्चे मकान वाले परिवार को पात्रता सूची में नहीं रखा गया है जबकि बड़े-बड़े बिल्डिंग वाले को पत्र बनाकर एक बार दो बार आवास प्रदान किया जा चुका है और इन्हीं लोगों को सर्वे सूची में नाम रखा गया है इन लोगों का कलेक्टर महोदय के माध्यम से सरकार से निवेदन है प्रधानमंत्री आवास योजना की गाइडलाइन ( मार्गदर्शिका )के अनुसार सच में गरीब कमजोर परिवार को पहले आवास प्रदान किया जाए इसके पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र-अपात्र की जांच गरीब परिवार को पहले आवास देने को लेकर पूर्व की सरकार से अनेकों बार मांग व शिकायत किया गया था लेकिन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के चलते सभी आवेदन की मांग व शिकायत को दबा दिया गया है अब देखना होगा वर्तमान भाजपा सरकार इस गंभीर विषय पर जांच व कार्यवाही करते हैं या पूर्व सरकार की तरह गरीबों की मांगों को अनसुना करेगा