Home छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिताजी का 89 की उम्र में निधन,...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिताजी का 89 की उम्र में निधन, 3 महीने से अस्पताल में थे भर्ती

18

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता जी नंद कुमार बघेल का 8 जनवरी सोमवार को देहांत हो गया. नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और काफी कमजोर हो गए थे. सोमवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली.

डॉक्टरों ने जानकारी दी थी कि 89 वर्षीय नंद कुमार बघेल को ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी थी. वहीं, उन्हें अनियंत्रित शुगर भी थी. उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा था और बायां भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था. नंवबर 2023 से ही उनकी तबीयत गंभीर और चिंताजनक बनी हुई थी.

बहन के विदेश से लौटने के बाद होगा अंतिम संस्कार
जानकारी मिल रही है कि भूपेश बघेल के पिता नंद कुमरा बघेल का पार्थिव शरीर उनके पाटन वाले निवास में रखा गया है. उनकी अंतिम क्रिया 10 जनवरी को होगी, जब भूपेश बघेल की बहन विदेश से भारत वापस आ जाएंगी.

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर अपने पिता के देहांत की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है. मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here