Home छत्तीसगढ़ बिना बताए छुट्टी पर गए जूनियर डॉक्टर्स, जिला अस्पताल की चरमराई व्यवस्था,...

बिना बताए छुट्टी पर गए जूनियर डॉक्टर्स, जिला अस्पताल की चरमराई व्यवस्था, मरीज हुए परेशान

26

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित जिला अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे आधा दर्जन से अधिक जूनियर डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले गए है. जिनमें से अधिकांश ने बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही चले गए. इससे जिला अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी को लेकर परेशानी बढ गई है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में अपनी सेवाएँ दे रहे 8 डॉक्टर आगामी मार्च महीने में आयोजित होने वाले नीट पीजी परीक्षा की तैयारी के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. जिससे कि जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवाएँ प्रभावित हो रही है.

ठण्ड के मौसम में अस्पताल में बढ रही भीड़

वर्तमान समय में जिला अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढोतरी हुई है. सर्दी, जुकाम के अलावा मौसमी बीमारी को लेकर कई लोग अस्पताल पहुँच रहे है. ऐसे समय में जिला अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक जूनियर डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण अस्पताल प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है. वहीं ओपीडी में भी अब सीमित डॉक्टरों के पास मरीजों की भीड़ भी बढेगी.

आवेदन स्वीकृत कराए बिना चले गए पांच डॉक्टर

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कार्यरत कई डॉक्टर नो वर्क नो पे अवकाश स्वीकृत कराए बिना ही आवक-जावक में आवेदन देकर चले गए है. जिसके संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने सीएमएचओं को इसकी सूचना दे दी. वहीं सीएमएचओं ने इसकी सूचना उप संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ को प्रेषित की. जानकारी के अनुसार डॉ. दीपा सिंह नियिमित चिकित्सक दिनॉक 4 जनवरी से, डॉ. सगुफ्ता अंजुम अनुबंधित चिकित्सक दिनॉक 30 दिसंबर 2023 से डॉ. कंचन रोस तिर्की अनुबंधित चिकित्सक दिनांक 1 जनवरी से, डॉ अदिति अनुबंधित चिकित्सक दिनांक 1 जनवरी से तथा डॉ सृजन सिंह अनुबंधि चिकित्सक दिनाँक 2 जनवरी से 2 फरवरी तक अवकाश पर चले गए है.

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डॉक्टरों की लगी ड्यूटी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया डॉ सेंगर ने जूनियर डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद गत दिवस आदेश जारी कर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों की ड्यूटी जिला अस्पताल में अस्थाई रूप से लगाए जाने के आदेश जारी किए गए है. जानकारी के अनुसार डॉ. सीता कुमार अनुबंधित चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना, डॉ अंजली खलखो अनुबंधित चिकित्सक प्रा. स्वा. केंद्र बुढार को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक जिला अस्पताल में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है. जिन्हे समय-सीमा में उपस्थित नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात का उल्लेख किया गया है.

सीएमएचओं ने जारी किया नोटिस

जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में कार्यरत कई डॉक्टरों के द्वारा नियमानुसार अवकाश स्वीकृति कराए बिना ही अवकाश पर जाने की जानकारी के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. सेंगर ने डॉ. दीपा सिंह, डॉ सगुफ्ता अंजुम, डॉ कंचन रोस तिर्की, डॉ अदिति तथा डॉ. सृजन सिंह को नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब माँगा है. तय समय में उचित जवाब नही देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की बात का उल्लेख है. जारी नोटिस में उल्लेख किया है कि व्यक्तिगत कारणों से कार्यस्थल एवं मुख्यालय से बिना अवकाश स्वीकृति कराए अनुपस्थित है, जो कि छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का स्पष्ट उल्लंघन है.

इमरजेंसी सेवा के लिए मशक्कत

जिला अस्पताल में कार्यरत जूनियर डॉक्टर सामूहिक रूप से लंबे अवकाश पर चले गए है. जिसके कारण जिला अस्पताल में सीमित संख्या में सीनियर डॉक्टर है, जिनमें से कई क्लास वन रैंक के डॉक्टर है. जिनकी ड्यूटी आपातकालीन सेवा में ड्यूटी नहीं लगाई जाती है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में करीब 10 डॉक्टर क्लास वन रैंक के अधिकारी है, जबकि 13 विशेषज्ञ चिकित्सक है. जिनका कभी कभार ही इमरजेंसी में ड्यूटी लगती है. अब जूनियर डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश पर जाने के कारण मौजूदा डॉक्टरों से ही आपातकालीन व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here