पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादल की वजह से राजधानी रायपुर में रात का तापमान सामान्य से तीन तो दिन का दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया जा रहा है. हवा की दिशा में बदलाव होने की वजह से दो दिन में मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है. अभी सुबह के वक्त छाने वाली धुंध काफी देर कर अपना असर दिखा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जनवरी का पहला सप्ताह ठंड के इंतजार में बीत चुका है और दूसरे सप्ताह में मौसम थोड़ा बदलने की उम्मीद बन रही है. अभी सुबह के वक्त बाहरी इलाकों में ही अधिक ठंड महसूस हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादल तथा नमीयुक्त ठंडी हवा रात में ठंडकता का अहसास करा रही है. बादलों की वजह से रात-दिन दोनों का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है.
छाए बादलों की वजह से मंगलवार को मौसम शुष्क रहने और उत्तर तथा मध्य छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री जगदलपुर का रिकार्ड किया गया है. रायपुर में रात का तापमान 16.6 तथा दिन का 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.