रामलला के प्राण प्रतिष्ठान का आमंत्रण अस्वीकार करने को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीजेपी के नेता लगातार सोनिया गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या जाने का निमंत्रण ठुकराने पर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोहरा मापदंड अपनाती है. कभी श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है तो कभी चुनाव के समय में खुद को सनातनी बताती है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि इस बार कांग्रेल ने निमंत्रण ठुकराया है, अब जनता भी इन्हें ठुकराएगी.