प्रदेश में छाए घने बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक हो गया है. आज से दिशा बदलने और उत्तर की ठंडी हवा से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. तीन दिनों के भीतर शुष्क हवा के असर से ठंड बढ़ने के प्रबल आसार बन रहे हैं और तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम भी हो सकता है. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक छाए बादलों ने ठंड को पूरी तरह रोके रखा है, जिसकी वजह से रात के साथ दिन का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रायपुर समेत पूरे राज्य में न्यूनतम पारा तीन से छह डिग्री तक ऊपर रहा. बादलों की वजह से सुबह के वक्त काफी देर तक धुंध ने असर दिखाया. अगले 24 घंटे में राज्य में मौसम बदलने की प्रबल संभावना बन रही है. अभी तक दक्षिण-पूर्वी हवा के प्रभाव से राज्य में मौसम बदला हुआ था. अब उत्तर की शुष्क हवा सीधे प्रवेश करेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटो में रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री अधिक 18.8 डिग्री दर्ज किया गया है. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री, पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 21.4 न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया.