Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा- ‘नतीजे ऐसे...

लोकसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा- ‘नतीजे ऐसे आएंगे कि आपने…’

22

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुरुवार को रायपुर (Raipur0 दौरे पर आए. यहां उन्हें प्रदेश कार्यालय में पार्टी मीटिंग में हिस्सा लेना है. वहीं, कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने यह दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के विपरीत परिणाम आएंगे जो लोगों ने सोचा नहीं होगा. यहां उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस को मिले न्योते के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी और कहा कि धर्म और राजनीति को अलग करके देखा जाना चाहिए.

सचिन पायलट ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार पर कहा कि जो परिणाम आया उसकी हमलोगों को उम्मीद नहीं थी. चुनाव में हार जीत होती रहती है. लेकिन लोकसभा चुनाव हमलोगों के फेवर में जाएगा. लोकसभा में विपरीत परिणाम आएंगे जो आपने सोचा नहीं होगा.

सीट शेयरिंग पर यह बोले पायलट
इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पायलट ने कहा, ”इंडिया एलायंस में सीट बंटवारे की बातचीत चल रही है. बहुत जल्द सबकुछ हो जाएगा. इंडिया एलायंस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और 2024 में सरकार बनाएगी. बीजेपी के खिलाफ हमलोग मजबूती के साथ लड़ेंगे, एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी. राज्य में हमलोग के पास युवा और अनुभवी दोनों नेता हैं. कांग्रेस पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी.”

मंदिर आस्था का विषय है- पायलट
उधर, राम मंदिर के मुद्दे पर सचिन पायलट ने कहा, ”मंदिर मेंं कोई कभी भी जा सकता है वह उसके आस्था का विषय है. इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है. धर्म और राजनीति को अलग-अलग देखना चाहिए.” दरअसल, कांग्रेस को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था लेकिन इस न्योते को ठुकरा दिया गया है. यहां तक कि कांग्रेस की ओर से सार्वजनिक बयान जारी कर कहा गया है कि सोनिया गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here