रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतष्ठिा समारोह के दिन 22 जनवरी को अंबिकापुर (Ambikapur) के मंदिरों में साज-सज्जा के साथ दीपोत्सव (Deepotsav) मनाने की तैयारी चल रही है. न सिर्फ अंबिकापुर शहर बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी मंदिरों की रंगरोगन और सजावट की जा रही है. जबकि विश्व हिंदू परिषद और धर्मजागरण समिति द्वारा गांधी स्टेडियम में एक लाख दीप प्रज्जवलन, भजन और सामूहिक आरती की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. शहर के श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को सुबह से ही अखंड रामायण का पाठ शुरू हो जाएगा.
मंदिर के मुख्य पूजारी प्रणव मुनि जी महाराज ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में अखंड रामायण शुरू होगी और दोपहर के समय भंडारा प्रसाद का वितरण होगा. शाम 7 बजे आरती के साथ पूरे मंदिर को दीपों से सजाया जाएगा. 23 जनवरी को अखंड रामायण की पूर्णाहुति के साथ समाप्ति कर हवन-पूजन भी किया जाएगा.
दुर्गा शक्ति पीठ में रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ
अंबिकापुर शहर के गांधी चौक स्थित दुर्गा शक्ति पीठ को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. मंदिर में दुर्गा शक्ति महिला मंच के द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक सुंदरकांड पाठ, भजन, कीर्तन, श्री रामधुन जप किया जाएगा और एक दिन पहले 21 जनवरी को धूमधाम से दीपोत्सव मनाया जाएगा. मुख्य पूजारी महेश मुनि जी महाराज ने बताया कि इस दिन कई अनुष्ठान होंगे.
झंडा, पूजन सामग्री की मांग बढ़ी
उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे लोग झंडा और पूजन सामग्री खरीदने में जुटे हुए हैं. इस मांग को देखते हुए झंडा, हवन सामग्री, नारियल, दीया सहित अन्य पूजन सामग्री का पर्याप्त भंडारण किया गया है. व्यापारियों का कहना है कि अभी से इन सामग्रियों की मांग बढ़ गई है दीपावली जैसा ही माहौल है.
गायत्री शक्ति पीठ भी दीप से होगा जगमग
शहर के आकाशवाणी चौक स्थित गायत्री शक्ति पीठ में भी विविध अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. शाम छह से आठ बजे तक सुंदरकांड पाठ के साथ 501 दीप जलाए जाएंगे. इसके अलावा महापौर पारा स्थित गायत्री परिवार नंबर-1 गली में भी गायत्री परिवार द्वारा अखंड रामायण पाठ करने के साथ 501 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.
हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
शहर के स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर को भी अकार्षक ढंग से सजाया जा रहा है. मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में भी प्राण प्रतष्ठिा के दिन विविध अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. मुख्य पूजारी पंडित राजेश पाठक ने बताया कि मंदिर में 21 जनवरी की सुबह 9 बजे से अखंड रामायण की शुरुआत होगी. 22 जनवरी को 10 बजे पूर्णाहुति के साथ अखंड रामायण का समापन होगा. सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ ही मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से ही अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. दोपहर 12 बजे सामूहिक आरती होगी. इसी के साथ ही भंडारा शुरू होगा. शाम को आतिशबाजी के साथ 2100 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.
जोड़ा पीपल में महाभंडारा
शहर के जोड़ा पीपल में मोहल्ले वासियों द्वारा पंचमुखी हनुमान प्रतिमा की स्थापना की गई है. श्री रामलला के प्राण प्रतष्ठिा के दिन जोड़ा पीपल को बिजली की झालरों से आकर्षक ढंग से सजाने के साथ शाम के समय 501 दीए प्रज्जवलित किए जाएंगे. इसके अलावा महाभंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा गौरी मंदिर, शिवमंदिर, काली मंदिर सहित लखनपुर, उदयपुर, दरिमा, बतौली, सीतापुर, मैनपाट, लुंड्रा क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में भी दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है.