छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल रिलीज कर दिया है. इसी के साथ दोनों कक्षाओं के लिए पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. जिसके अनुसार 10वीं कक्षा के लिए 11 मार्च से ओपेन स्कूल की परीक्षाएं शुरू होंगी एवं 3 अप्रैल तक चलेंगी. जबकि 12वीं कक्षा के लिए 9 मार्च को एग्जाम शुरू होंगे एवं 6 अप्रैल तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी. हांलाकि छात्रों को 1.45 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना होगा एवं 1.50 बजे कर उत्तर पुस्तिका वितरित कर दी जाएगी. वहीं 1.55 पर पेपर दे दिए जाएंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज पर दिए गए CGSOS 10th 12th Date sheet लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फॉर्मेट में डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
उसे डाउनलोड कर लें.
डायरेक्ट टाइम टेबल के पेज पर जाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.