Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में होंगे अयोध्या राम मंदिर...

छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में होंगे अयोध्या राम मंदिर के दर्शन

20

रामलला की दर्शन के लिए पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ के लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब यह इंतजार का सिलसिला धीरे-धीरे थमता जाएगा. दरअसल छत्तीसगढ़ से 7 फरवरी के महीने में रामलला दर्शन के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी. प्रदेश से हर साल मुफ्त में 20 हजार लोग अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे. भाजपा ने मोदी के गारंटी संकल्प पत्र में राम लला दर्शन कार्यक्रम का वादा किया था. लिहाजा छत्तीसगढ़ से लोगों को अयोध्या भेजने का सिलसिला 7 फरवरी से शुरू होने वाला है.

अयोध्या दर्शन के लिए ये होंगी शर्तें
अयोध्या जाकर श्री राम जी का दर्शन करने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. इसके लिए दर्शनार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. साथ ही जो 18 से 75 आयु वर्ग के लोग जिला मेडिकल बोर्ड के स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें ही यात्रा के लिए चुना जाएगा. दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे. प्रथम चरण में 55 साल से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी. इसके बाद अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी.

फ्री में होंगी सारी व्यवस्था
प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनाई जाएगी. हर समिति अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन करेगी. यात्रा की दूरी करीब 900 किलोमीटर होगी. इसके लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन यानी IRCTC के साथ छत्तीसगढ़ मंडल एमओयू करेगा. IRCTC ही यात्रा के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, स्थलों के दर्शन, स्थानीय परिवहन और एस्कार्ट की व्यवस्था करेगा.
हितग्राहियों को उनके निवास से निर्धारित रेलवे स्टेशन तक लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिला कलेक्टर करेंगे, जिसके लिए उन्हें बजट उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक जिले से यात्रियों के साथ एक सक्षम शासकीय अधिकारी अथवा एक छोटा दल भेजा जाएगा. यात्री दुर्ग-रायपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर से ट्रेन के जरिए रवाना किए जाएंगे. वर्तमान में प्रत्येक सप्ताह में एक ट्रेन उपलब्ध होगी. यात्रियों की संख्या के अनुसार आगे बढ़ोत्तरी की जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here