Home राष्ट्रीय कश्‍मीर में सबसे लंबी सुरंग पर पहली बार दौड़ा इंजन अब चलेगी...

कश्‍मीर में सबसे लंबी सुरंग पर पहली बार दौड़ा इंजन अब चलेगी ट्रेन….सफर होगा आसान

25

कश्‍मीर घाटी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. वहां रहने वाले लोगों का जीवन आसान हो जाएगा और आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा. जल्‍द ही इस इलाके के लोग ट्रेन से सफर कर पाएंगे. देश में पहली बार गुरुवार को कश्‍मीर में लंबी सुरंग में इंजन दौड़ा है. जल्‍द ही ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा और लोगों को एक घाटी से दूसरी घाटी जाने के लिए लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार खारी सुंबर सेक्‍शन में सबसे लंबी सुरंग पर ईएमयू का इंजन दौड़ा. इसके साथ ही उधमपुर-बारामूला सेक्‍शन की लंबाई बढ़कर सुम्‍बड़ तक हो गयी है. यानी यहां तक ट्रेनों का संचालन हो सकेगा. अभी तक उधमपुर से बारामूला सेक्‍शन तक ही ट्रेनों का संचालन हो पा रहा है.

बारामूला-बनिहाल रूट पड़़ने वाले स्‍टेशन पट्टन, बडगाम, पामपुर, अवंतीपुरा, अनंतनाग, काजीगुंड, बनिहाल और खारी सुम्‍बेडृ हैं. अभी तक ट्रेन बारामूला से बनिहाल तक संचालित हो रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here