Home जशपुर बाजारडांड़, कुनकुरी में लर्निग लाइसेंस शिविर 5 जनवरी को

बाजारडांड़, कुनकुरी में लर्निग लाइसेंस शिविर 5 जनवरी को

25

00 5 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय बंद रहेगा
जशपुरनगर (वीएनएस)। कलेक्टर अग्रवाल के निर्देश में आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालन के लिए चालक लाइसेंस धारित करने के लिए मंगल भवन (सामुदायिक भवन) बाजारडांड़, कुनकुरी में 05 जनवरी को लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त तिथि 5 जनवरी 2022 को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का सम्पादन नहीं किया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले समस्त आवेदकों को सूचित किया गया है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोकसेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है अथवा परिवहन विभाग की वेबसाईट से स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्लॉट एपॉईन्टमेंट लेकर मंगल भवन, सामुदायिक भवन बाजारडांड़, कुनकुरी में 5 जनवरी 2022 को अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here