बिहार में नीतीश कुमार के फैसले और सत्ता के परिवर्तन की चर्चा देशभर में है. देशभर से तमाम राजनेताओं के बयान और प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं इस बीच छत्तीसगढ़ के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि भविष्य में अन्य (गैर-भाजपा) राज्यों में भी बिहार जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षामंत्री अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि पूरा देश एक छतरी के नीचे आ जाएगा, क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों का उद्देश्य आम लोगों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं का विकास करना है. इसलिए हर कोई भाजपा और मोदी जी से जुड़ना चाहता है.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में यह बिहार में हो रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में अन्य राज्यों (जाहिर तौर पर क्षेत्रीय दलों द्वारा शासित राज्यों का जिक्र) में भी ऐसी ही स्थिति (देखी) जाएगी. बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही थी, उससे (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की) उम्मीद थी. उन्होंने संभवत: परिवारवाद की राजनीति का संदर्भ देते हुए कहा, यह ‘लोकतंत्र’ है, किसी का ‘घर तंत्र’ नहीं.