जांजगीर-चांपा में जिला पुलिस यातायात जांजगीर द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. यह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक चलेगा. इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट बाईक रैली, यातायात जागरूकता रैली, स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण शिविर, लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साप्ताहिक हाट बाजारों के जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया जा रहा है तथा स्कूल, कॉलेज में रंगोली, पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
लर्निंग लाइसेंस शिविर के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2024 चल रहा है. जिसमें पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांजगीर के कंट्रोल रूम में लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाया गया है. जो 29 जनवरी से 02 फरवरी 2024 तक पांच दिवस लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन होगा.
लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. निवास पहचान के लिए ( Address Proof)- आधार कार्ड, पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड की छायाप्रति लाना होगा तथा मोबाईल नं. साथ रखना होगा. ( ये सभी में से कोई एक दस्तावेज)
2. जन्म प्रमाण पत्र के लिएः 10th का मार्कशीट पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, किसी भी कक्षा का मार्कशीट जिसमें जन्म तिथी अंकित हो, छायाप्रति लाना होगा। (ये सभी में से कोई एक दस्तावेज)
3. आवेदक को एक पासपोर्ट साईज फोटो लगेगा
लाइसेंस बनवाने के लिए फीस
लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक का उम्र 40 वर्ष से कम होना चाहिए. वहीं दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के लाइसेंस बनवाने के लिए 450 रुपए शुल्क निर्धारित है. दो पहिया वाहन के लिए 350 शुल्क निर्धारित है. चार पहिया वाहन के लिए 350 शुल्क निर्धारित है. शुल्क और दस्तावेज़ के साथ आप शिविर में आवदेन कर सकते हैं.