छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर निवास पर बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम पहुंची. इसके साथ ही आईटी की टीम उनके रायपुर निवास पर भी पहुंची है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम के अधिकारी मंत्री के निवास पर जांच कर रहे हैं. लगभग 15 अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह 7 बजे पूर्व मंत्री के निवास पर पहुंचे. फिलहाल अधिकारियों की 2 टीम मंत्री के निवास पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
अंबिकापुर में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कई ठिकानों में आईटी की टीम ने छापा मारा है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री के समर्थकों से भी पूछताछ की जा रही है. आईटी की रेड से पूर्व मंत्री के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है. सुबह से ही आईटी टीम दस्तावेज खंगाल रही है. कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
रायपुर, अंबिकापुर के साथ-साथ भिलाई में भी इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर भी आईटी ने छापा मारा है. भिलाई के राम नगर स्थित निवास में इनकम टैक्स की टीम पहुंची है. इनकम टेक्स के आधा दर्जन अफसरों के पहुंचने की खबर फिलहाल मिल रही है. अधिकारी लगातार दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं.
निज सहायक राजेश वर्मा के घर भी छापा
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक राजेश वर्मा के घर पर पर भी आईटी का छापा पड़ा है. राजेश वर्मा का राजपुर में घर है. 4 गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारी यहां पहुंचे हैं. घर पर मौजूद लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. सुबह लगभग साढ़े 6 बजे आईटी की टीम राजेश वर्मा के घर पहुंची.