Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के घर IT रेड, दस्तावेज...

छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के घर IT रेड, दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी, मचा हड़कंप

103

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बड़ी खबर है. इनकम टैक्स की टीम ने राज्य के पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के निवास पर रेड कर दी है. टीमें अंबिकापुर के साथ-साथ उनके मध्य प्रदेश के ठिकानों पर भी छापा मार रही हैं. 31 जनवरी को 10 से भी अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके घर पर दस्तक दी. घर के अंदर वे दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. भगत के घर के बाहर भारी सुरक्षा लगाई गई है. भगत कांग्रेस की पूर्व भूपेश बघेल सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उनके पास खाद्य के साथ-साथ संस्कृति और योजना विभाग भी था. भगत को वही विभाग दिए गए थे, जो पहले अन्य मंत्रियों के पास थे. संस्कृति विभाग का प्रभार तत्कालीन गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास था. 

योजना विभाग पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के पास था. जबकि, खाद्य विभाग मोहम्मद अकबर के पास था. गौरतलब है कि अमरजीत भगत की विधानसभा सीट सीतापुर सीट है. वे यहां से 4 बार विधायक का चुनाव जीते हैं. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अमरजीत भगत उस वक्त चर्चा में आए थे, जब बीजेपी ने उन्हें हारने पर मूंछ कटवाने वाली बात याद दिलाई. इतना ही नहीं भाजयुमो ने उन्हें डाक के जरिये शेविंग किट भी भेजी. बता दें, साल 2023 में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान भगत ने कहा था कि अगर वह चुनाव हार गए और कांग्रेस नहीं जीती तो वे अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे.

पोस्टर लगाकर की शेविंग
उनके ये बोलते ही प्रदेश में उनकी चर्चा होने लगी. इस बीच जब विधान सभा चुनाव परिणाम आया तो भगत के पैरों तले जमीन खसक गई. न केवल वे चुनाव हारे, बल्कि पूरी पार्टी ही साफ हो गई. उनके चुनाव हारते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उन्हें डाक शेविंग किट भेजी. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव में उनका बिना मूंछ का पोस्टर लगाया और उस पोस्टर पर शेविंग मशीन भी फेरी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here