लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीजेपी के ग्वालियर कलस्टर की बैठक हुई। MP CG के संगठन प्रभारी अजय जामवाल ने यह बैठक ली। कलस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में ग्वालियर-मुरैना लोकसभा के कलस्टर सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, इमरती देवी समेत एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हुए।
जीतू पटवारी के दावे पर किया पलटवार
बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी’। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के 15 सीट जीतने के दावे पर भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘जीतू पटवारी पहले अपनी जीत और कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते थे, लेकिन वह हार गए। देश में विपक्ष बिखरा हुआ है मोदी जी के सामने कोई चुनौती नहीं है’।