रायपुर (वीएनएस)। सात समुंदर पार जर्मनी में रहने वाले विजयेश और सृष्टि की पुत्री श्रेष्ठा 1 जनवरी और पुत्र अद्विक 3 जनवरी का जन्मदिन मनाने खरियार रोड ओडिसा से उनके दादा हरिकृष्ण एवं दादी रीता निगम रायपुर पहुंचे। दोपहर भोजन उपरांत माना कैम्प रायपुर स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम और बालगृह में निवासरत मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतिकात्मक रूप से डिजिटल माध्यम से संगीतमय हर्षोल्लास से दोनो बच्चों का जन्मदिन मनाया गया।
सत्यम निगम, प्रीति निगम एवं कुलदीप कोल्हेकर ने शानदार संगीत की प्रस्तुति दिए। श्रेष्ठा और अद्विक की फ़ोटो के समक्ष केक काटकर फल, मिठाई एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर वृध्दाश्रम के सचिव बिमल घोषाल, अधिक्षिका लीला यादव, पारूल चक्रवर्ती, राजेन्द्र, कृष्ण कुमार, बिपिन कुमार, आशीष बालगृह की अधीक्षक कोशल्या शामिल हुए।
कुलदीप निगम वृध्दाश्रम परिवार एवं बालक गृह के समस्त कर्मचारियों ने श्रेष्ठा और अद्विक के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल एवं सुखी जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किये।