अम्बिकापुर (वीएनएस)। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने जिले समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया की वे अपने-अपने जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में निवासरत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नारा लेखन, रंगोली, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद, रैली, मानव श्रृंखला, दीपोत्सव, सायकल रैल, प्रभात फेरी, मतदाता संगोष्ठी, मशाल रैली, सायकल रैली इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम का फोटोग्राफ्स प्रतिवेदन का पालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स एवं पालन प्रतिवेदन, प्रकाशित समाचार की कतरन, वाट्सएप्प नंबर 9406275685, 8871095562, 9407676785 व surguja@rediffmail.com पर भेजें। यह जानकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यालय व स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।