Home छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती के लिए एक और मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी, महिला-पुरुष...

अग्निवीर भर्ती के लिए एक और मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी, महिला-पुरुष दोनों के लिए समान अवसर

7

भारतीय वायु सेना युवाओं को नौकरी का नया अवसर दे रही है. अग्निवीर वायु के आवेदन के लिए तारीख आगे बढ़ा दी गयी है. इसके ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. प्रवेश अगले साल 2025 में होगा. महिला और पुरुष दोनों के लिए अग्निवीर बनने का ये समान अवसर है.

अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायुसेना युवाओं की भर्ती कर रही है. प्रवेश अगले साल होगा लेकिन इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. अग्निवीर वायु में भर्ती का ये अवसर अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों के लिए है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2024 थी. लेकिन आवेदकों के उत्साह को देखते हुए उन्हें और समय दिया गया. आवदेन की तारीख बढ़ाकर 11 फरवरी 2024 तक कर दिया गया है.

एक और मौका
जांजगीर जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने जानकारी दी कि वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 17 मार्च 2024 से होगी. पात्र उम्मीदवार आवेदन के लिए ऑनलाइन वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन कर सकते हैं. इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जुलाई, 2007 के बीच होना चाहिए. भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए वेकैंसी निकाली थीं. आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2024 तक थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 फरवरी 2024 कर दिया गया है. जो युवा अभी तक ऐप्लाय नहीं कर पाए हैं उन्हें आवेदन करने का एक और मौका मिल गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here