Home छत्तीसगढ़ भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बीजेपी के बयानों पर सचिन पायलट का...

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बीजेपी के बयानों पर सचिन पायलट का तंज,अंधकार में किसानों और गरीबों का भविष्य

22

मंत्री ओपी चौधरी के न्याय यात्रा वाले बयान पर प्रदेश प्रभारी पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि कोई नेता कुछ भी कहे हम तैयार हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. आने वाले समय में इंडी एलायंस एनडीए को हराएगा. अंबिकापुर में बच्ची के सुसाइड पर सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी सत्ता संभाल नहीं पा रही और हर क्षेत्र में विफल होते नजर आ रहे हैं. नकारात्मक परिणाम बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में आएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पायलट ने कहा कि न्याय यात्रा कल ओडिशा से छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी. झंडा आदान-प्रदान करने के बाद 2 दिन का आराम दिया जाएगा. इसको लेकर सभी स्थानों का निरीक्षण किया है और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसानों, दलितों और सभी से मिलेंगे. देश में एक नई क्रांति हो रही है. अंबिकापुर में एक बड़ी सभा राहुल गांधी की रहेगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना प्रस्तावित है. यात्रा के जरिए लोगों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. न्याय यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here