Home छत्तीसगढ़ किराया नहीं पटाया तो… नगर निगम का चला हंटर, रेंट नहीं देने...

किराया नहीं पटाया तो… नगर निगम का चला हंटर, रेंट नहीं देने पर कई दुकानें की गई सील

26

नगर निगम ने राजस्व वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है. लंबे अरसे से नगर निगम की दुकानों का किराया नहीं पटाने वाले 12 दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए निगम के अमले ने दुकानों को सील कर दिया है. कार्रवाई के बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.

बता दें कि जगदलपुर नगर निगम में 50 दुकानों का 50 लाख रुपए बकाया है. समय पर किराया नहीं पटाने के चलते नगर निगम लंबे अरसे से राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा था. अब निगम ने बकायादारों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि 12 दुकानों पर सील की कार्रवाई करने के बाद इनमें से 5 बकायादारों ने अपना पूरा बकाया निगम में जमा करा दिया है. पिछले 4 से 5 वर्षों से कई दुकानदार निगम की दुकान का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन किराया देने का नाम नहीं ले रहे थे. निगम ने सभी बकायादारों को नोटिस देकर अब कुर्की करने की तैयारी भी शुरू कर दी है. आयुक्त का कहना है कि अगर वित्तीय वर्ष बकायादार राजस्व नहीं देते हैं तो दुकान खाली करने से लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here