रायपुर (वीएनएस)। राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी उन्हें नये साल की शुभकामनाएं दी और नये साल में पूरे उत्साह के साथ शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। कुलपतियों ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की गतिविधियों और आगामी वर्ष के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।
भेंटकर्ताओं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के कुलपति डॉ. ए.के. चन्द्राकर, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति श्रीमती मोक्षदा (ममता) चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के कुलपति डॉ. एम.के. वर्मा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल, अटल बिहारी वाजपेयी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति ए.डी.एन. वाजपेयी, बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र सिंह एवं सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल व्ही.के. गोयल शामिल थे।