छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में लगने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्टर जनदर्शन में गांव-गांव शहरों से हजारों लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हुए थे कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले के आम जनों की समस्याओं मांगों शिकायतों को एक-एक कर सुनी और गंभीरता से निराकरण के निर्देश दिए जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम निपानिया के महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ देने ग्राम पंचायत बांकी के बिसाहिन यादव ने आवास लिस्ट से नाम कटने आवास देने देवरी के लोग पक्का नाली निर्माण डिंडौरी के खिलेश्वर गोस्वामी ने पेयजल की समस्या विचारपुर के फूलचंद ने भूमि सीमांकन उमरिया की मलेशिया ने शौचालय निर्माण की मांग की सैकड़ो आवेदनों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा मिलऊ यादव समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष मुंगेली पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 2018-23 लोरमी का रहा उनका शिकायत है जिला मुंगेली के कोने-कोने में जुआ सट्टा अवैध गांजा शराब की बिक्री होने का आरोप लगाया इसे सुनकर कलेक्टर महोदय ने जिला मुंगेली के नवनियुक्त पुलिस कप्तान श्री गिरजा शंकर जायसवाल सर को मार्क कर इस संवेदनशील विषय पर जल्द से जल्द जांच व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिलाध्यक्ष महोदय का आरोप है जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा कारोबारी में लिप्त लोग उनके चमचो के द्वारा खुलेआम धमकी दिया जाता है ऊपर तक पहुंच है कुछ नेताओं की सरपरस्ती होंने छुटभैयै गुंडे बदमाश का नाम लेकर लोगों को डरा दिया जाता है इस लिए लोग शिकायत करने से डरते हैं कुछ लोग शिकायत कर भी देते हैं तो जांच व कार्यवाही भी नहीं होता इससे भी लोगों का मनोबल टूट जाता है अब आगे देखना होगा नए पुलिस कप्तान के आने के बाद अवैध कार्य रुकता है ला एण्ड आर्डर का पालन होता है या फिर वही पुराने पद्धति में ज्यो का त्यो जिला का हाल बना रहेगा जिसमें अपने ही गांव बांकी मुंगेली से लेकर ग्रामीणो शहरों जंगलों में अवैध कार्य होने की ओर इंगित किया