एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य आकाश विग ने रायपुर से अयोध्या फ्लाईट शुरू किये जाने की मांग प्रमुखता से रखी. कई सदस्यों ने आकाश विग की सलाह का समर्थन किया कुछ अधिकारियों ने विमानन कंपनीयों के अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया. साथ ही आकाश विग ने अधिकारियों से सवाल किया कि रायपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने में क्या दिक्कतें आ रही है. इससे चेयरमेन को तत्काल अवगत करायें ताकि वे नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा कर इसकी रूप रेखा बना सके.
आकाश विंग ने एयरपोर्ट के समीप एयरोसिटी के निर्माण पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि भविष्य में रायपुर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए एयरोसिटी पर पुर्नविचार किया जाये ताकि एयरपोर्ट के आस पास उपलब्ध भूमि कि कमी ना आए. लगातार बैठकों में खान-पान की कमी का उल्लेख किया जाता है लेकिन इस ओर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है अभी भी खान पान की उचित व्यवस्था नहीं किय गयी है.
पर्किंग को लेकर आये दिन विवाद और टैक्सी वालों की मारपीट का मुद्दा उन्होंने उठाया और कहा कि यात्रियों में भय व्याप्त है जिसे तत्काल पुलिस प्रशासन के सहयोग से कंट्रोल किया जाये. कार्गो सेवा जल्द से जल्द शुरू किये जाने की मांग उन्होंने उठायी ताकि व्यापारिक गतिविधयों को बढ़ावा मिल सके और राज्य शासन को राजस्व की प्राप्ति होगी.
एयरपोर्ट अधिकारियों से अनुरोध किया कि उपरोक्त विचारों पर शिघ्र ध्यान दें. प्रधान मंत्री जो विकास का सपना देखा है वो सुविधा देश के हवाई यात्रियों को प्राप्त हो.