Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार और सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय

बलौदाबाजार और सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय

10

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार और सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12.35 पर रायपुर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे. यहां वे दामाखेड़ा में आयोजित संत समागम समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं 3 बजे सीएम मैनपाट पहुंचकर मैनपाट महोत्सव 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम 5.30 बजे वे राजधानी लौटेंगे.

राज्यपाल का दौरा

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. एक दिवसीय कार्यक्रम में वे रायपुर और बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राज्यपाल राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद और अटल बिहारी बाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर के वार्षिक कॉन्फ़्रेंस में शामिल होंगे.

अनुदान मांगे पारित

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के विभागों के लिए 59, 702 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनुदान मांगे पारित हुई. आदिम जाति कल्याण मंत्री ने पथरिया और मुंगेली में छात्रावास खोलने की घोषणा की. वहीं तखतपुर में जल्द ही एक उद्यानिकी महाविद्यालय खुलेगा. साथ ही छत्तीसगढ़ के आश्रम-छात्रावास, प्रयास स्कूल और एकलव्य संस्थान देश के लिए एक मॉडल बनेंगे. जशपुर से सामरी तक 5585 एकड़ में चाय बगान का विस्तार किया जाएगा. सभी जिला और विकासखंड मुख्यालयों में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खुलेंगे.

मौसम ले सकता है करवट

छत्तीसगढ़ में अब फिर मौसम बदलने वाला है. मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अभी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here