प्रदेश में दोपहर में महसूस हो रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 फरवरी से पुनः बदली-बारिश के हालात बन रहे हैं. 3 से 4 दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, भारतीय क्षेत्र पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होता है. इसके दूर चले जाने के कारण उत्तरी हवा का प्रभाव प्रारंभ हो रहा है. इसके कारण बारिश की संभावना प्रदेश में पुनः बन रही है. इसके पूर्व गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा.
बारिश के बाद बढ़ती हुई गर्मी में थोड़ी राहत संभावित है, लेकिन इसके पूर्व कई स्थानों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 208 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम 32.4 डिग्री रहा, जो सामान्य है. दुर्ग का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 34.9 डिग्री रहा. सबसे कम तापमान डुमरबहार में 15.4 डिग्री दर्ज हुआ.