Home छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग की अव्यवस्थाओं को ध्यान मे लेकर कलेक्टर ने विद्युत अधिकारियों...

विद्युत विभाग की अव्यवस्थाओं को ध्यान मे लेकर कलेक्टर ने विद्युत अधिकारियों की बैठक ली बेहतर विद्युत व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करने के दिए निर्देश लेकिन पहले की तरह मनमौजी करने की आशंका

61

बेहतर विद्युत व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली आमजनों से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यकता है इसलिए संबंधित अधिकारियों को विद्युत से जुड़ी आम उपभोक्ताओं की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करना चाहिए। उन्होंने गर्मी के मौसम में विद्युत लोडिंग बढ़ने के मद्देनजर ट्रांसफार्मर सहित  सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के  निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अघोषित बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर ने झूलती हुई तार को बदलने, ट्रांसफार्मर,  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब स्टेशनों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लाइन एवं पोल शिफ्टिंग, लो वोल्टेज की समस्या, सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और बेहतर कार्ययोजना के साथ उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले सहित विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here