मुंगेली 23 फरवरी 2024// जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 16 पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ब्लाॅक डाटा मैनेजर के 01 पद तथा कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 29 फरवरी शाम 05.30 बजे तक आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन रामगढ़ स्थित जिला चिकित्सालय में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया एवं भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें एवं अन्य विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट http://mungeli.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।