Home छत्तीसगढ़ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में लगा किसान मेला, बेहतर और आधुनिक खेती...

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में लगा किसान मेला, बेहतर और आधुनिक खेती के लिए देशी-विदेशी कंपनियों ने लगाई प्रदर्शनी

14

राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार से किसान मेला लगा हुआ है. यहां बेहतर और आधुनिक खेती के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है. मेले में देश-विदेश की 100 से अधिक कंपनियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है. प्रदेश भर के किसान रोज मेले में पहुंचकर कृषि संबंधित जानकारी ले रहे हैं. यह मेला 26 फरवरी यानी मंगलवार तक चलेगा.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय रायपुर परिसर में आयोजित चार दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से यह मेला किया जा रहा है.

किसान मेला में कृषि व किसानों के लिए उपयोगी कृषि संबंधी नवीन अनुसंधान प्रौद्योगिकी और नवाचारों पर आधारित कृषि यंत्रों, उपकरणों, सामग्री तथा तकनीकी को प्रदर्शित करने हेतु देश-विदेश की 100 से अधिक कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां इनका विक्रय भी किया जा रहा है.

किसानों को विशेषज्ञ दे रहे जानकारी

प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे नवीन कृषि अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, विकास एवं विस्तार कार्यां को प्रदर्शित किया जा रहा है. विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषि पाठशाला के माध्यम से किसानों को कृषि के नवीन अनुसंधानों एवं कृषि प्रौद्योगिकी से अवगत कराया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here