Home छत्तीसगढ़ भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए सीएम साय और...

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए सीएम साय और डिप्टी सीएम साव, 11 में से 11 सीटों को जीतने का रखा लक्ष्य…

14

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई है. आने वाले लोकसभा चुनाव में 11 में से 11 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है. यह बात दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा में कही.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में शराब घोटाले के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर कहा कि ACB और अपना काम कर रही है. जांच सतत चलती रहती है. वहीं मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली की बैठक में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. पार्टी पूरी तरीके से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है.

उन्होंने इंडि गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जिस दिन से बना है, उस दिन से यह आपस के झगड़े ही निपटा रहे हैं. और यह हर तरह के वादे करते हैं, और सपने देख रहे हैं. सरकार बनाने का तो देश की जनता को इन पर भरोसा नहीं है, आपस में एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है. तो देश की जनता किसी भी कीमत पर इन पर भरोसा नहीं करेगी.

एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्यवाही को लेकर अरुण साव ने कहा कि जहां पर भी ED अपनी कार्यवाही क्रमशः कर रही है. जिनके खिलाफ जो साक्ष्य मिलेगा, तथ्य मिलेंगे, उन पर नियमानुसार ED अपनी आगे की कार्यवाही करेगी.

अरुण साव ने दिल्ली में हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ अब तक के चुनाव की तैयारी की समीक्षा हुई है, और आगे किस प्रकार से लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए जुटे हैं. इसको लेकर योजना बनी है. भाजपा योग्य और जीतने वाले प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतारेगी. हमें पूरा विश्वास है छत्तीसगढ़ की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को 11 की 11 सेट देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here