अम्बिकापुर (वीएनएस)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के पहले दिन 3 जनवरी को जिले के 3143 हितग्राहियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 303, बतौली में 68, भफौली में 480, सीतापुर में 305, लखनपुर में 800, मैनपाट में 283, धौरपुर 550, उदयपुर में 354 हितग्राहियों को कोविड का टीका लगाया गया।