Home सरगुजा वैकल्पिक व्यवस्था से संभाग में विद्युत आपूर्ति हुई बहाल, लोगों को मिली...

वैकल्पिक व्यवस्था से संभाग में विद्युत आपूर्ति हुई बहाल, लोगों को मिली राहत

22

अम्बिकापुर (वीएनएस)। निजी कंपनी की टॉवर लाईन झुकने से पावर कंपनी की विद्युत सप्लाई में 2 जनवरी 2022 से आए अवरोध को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए नई तात्कालिक विद्युत व्यवस्था बनाकर सरगुजा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 3 जनवरी को सामान्य कर दी गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कोरबा ईस्ट से निकलकर छुरी जाने वाले 220 के.व्ही. कोरबा ईस्ट छुरी लाईन को छुरी-विश्रामपुर लाईन में ठिठुरती ठंड में ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अल्पावधि में जोडऩे का कार्य पूर्ण करके वर्तमान संकट को टाल दिया और 3 जनवरी 2022 को दोपहर 02.30 बजे 220 के.व्ही. विश्रामपुर के एक सर्किट को चालू कर दिया, जिससे प्राप्त होने वाली बिजली व पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से प्राप्त होने वाली बिजली तथा अन्य स्त्रोतों से प्राप्त बिजली की ओर से सरगुजा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गई है।

पावर कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बन्दना विद्युत के क्षतिग्रस्त टॉवर को हटाने का कार्य व पूर्व व्यवस्था के तहत छुरी सरगुजा क्षेत्र को सप्लाई करने वाले दोनों सर्किट को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कार्य पूर्ण होने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। ज्ञातव्य है कि 2 जनवरी को निजी विद्युत कम्पनी बंदना विद्युत की डबल सर्किट 400 के.व्ही. अति उच्च दाब लाईन का एक टावर उसके कुछ हिस्से चोरी हो जाने के कारण एक तरफ झुक कर सरगुजा क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 220 के. व्ही. लाईन के ऊपर गिर सकता था। आपातकालीन शटडाउन लेकर उक्त फीडरों को शाम 5.40 बजे बंद कर दिया गया और युद्ध स्तर पर करने का कार्य चालू कर दिया गया। रात्रि में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से और अन्य लाईनों से पॉवर प्राप्त करके अति आवश्यक सेवाओं यथा स्वास्थ्य, वाटर वक्र्स, रेलवे, कोल माइन्स इत्यादि को विद्युत दी जाती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here