गरियाबंद (वीएनएस)। जिले में 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर जिले के हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों में टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीकाकरण के पहले दिन 27 हजार 258 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण का शुभारंभ किया। वहीं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम पहुंचकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ने विश्वदीप,राजिम अविनाश भोई, सी.एम.एच.ओ डॉ. एनआर नवरत्न, डीएमसी श्याम चन्द्राकर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विकासखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें गरियाबंद विकासखंड में 4360 बच्चों को टीका लगाया जायेगा। इसी तरह देवभोग विकासखंड में 4387 , छुरा विकासखंड के 5226 , मैनपुर विकासखंड के 5528 एवं फिंगेश्वर के 7757 बच्चों को टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण के तहत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को केवल ‘‘कोवैक्सीन‘‘ वैक्सीन का ही उपयोग किया जायेगा। चूंकि 15 से 18 वर्ष हेतु आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण केवल ‘‘कोवैक्सीन‘‘ को ही प्राप्त है।
15 से 18 वर्ष के नये लाभार्थी कोविन पोर्टल में पंजीकृत करेंगे। सभी 15 और उससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थी कोविन पोर्टल में पंजीकृत कर सकेंगे। वे सभी जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पूर्व है, वे सभी पात्र होंगे। लाभार्थी स्वंय को कोविन में पूर्व से उपलब्ध अकाउंट के माध्यम से पंजीकृत कर सकेंगे ,जिनके पास कोविन में अकाउंट उपलब्ध नही है वे नये मोबाईल नम्बर का उपयोग कर कोविन में अकाउंट खोल सकेंगे। यह ऑनलाइन पंजीकरण की सेवा1 जनवरी से प्रारंभ है। लाभार्थी कोविड19 टीकाकरण केन्द्र के वॉक इन वैरीफायर/वैक्सीनेटर के सहयोग से पंजीकरण कर सकेंगे। अपॉइन्टमेन्ट ऑनलाईन अथवा ऑनसाईट (वॉकइन) माध्यम से बुक किया जा सकेगा। वॉकइन (आनसाइट) की सुविधा उपलब्ध वैक्सीनेशन स्लॉट के आधार पर कराया जाएगे। ये सुझावित है कि लाभार्थी अपने सुविधा के अनुसार कोविड 19 टीकाकरण सत्र में स्लॅाट की उपलब्धता की जांच कर ले। ये ध्यान रखना आवश्यक है कि ‘‘कोवैक्सीन‘‘ वैक्सीन के अलावा किसी भी प्रकार के अन्य कोविड वैक्सीन इस आयुवर्ग में उपयोग न किया जाए।