गरियाबंद (वीएनएस)। प्रदेश में 20 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव और उप चुनाव के तहत मतदान होगा। स्वतंत्र ,निष्पक्ष चुनाव लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य भर में 28 प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। जो निर्वाचन कार्य पर बारीकी से नज़र रखेंगे। सोमवार को जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक भारती चन्द्रकार जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दी। प्रेक्षक भारती चन्द्रकार राजिम रेस्ट हाउस में ठहरेंगी। प्रेक्षक चन्द्रकार से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। साथ ही उनके मोबाइल नम्बर 98279-28175 पर सम्पर्क किया जा सकता है। भारती चन्द्रकार राज्य प्रशासनिक सेवा 2013 बैच के अधिकारी है। ज्ञात है कि 3 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखरी तिथि है। इसके पश्चात 4 जनवरी से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी और 6 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है।