न्यायधानी के पुराना बस स्टैंड में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें लेटलतीफी को लेकर ठेका कंपनी पर 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है. निगम प्रशासन ने यह जुर्माना कोलकाता की ठेका कंपनी सिम पार्क पर लगाया है.
स्मार्ट सिटी के तहत छत्तीसगढ़ की पहली आटोमेटेड मल्टीलेवल शटल टाइप कार पार्किंग का निर्माण बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड परिसर में कराया जा रहा है, जो पूरी तरह से स्वचालित आटोमेटेड शटल टाइप कार पार्किंग होगी. जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर ले जाकर कार खड़े करते ही आटोमेटिक सिस्टम से कार ऊपरी मंजिल तक पहुंच जाएगी. करीब साढ़े दस हजार स्क्वेयर फीट एरिया में शटल टाइप मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जा रही है. यह चार मंजिला कार पार्किंग होगी. पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर में बाइक पार्क किया जाएगा और इसमें 80 कारों को पार्क करने की व्यवस्था रहेगी.
स्मार्ट सिटी से कुल 12 करोड़ 60 लाख राशि की लागत से इस आटोमेटिक कार पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है. इसका ठेका एक साल पहले हुआ, जो कोलकाता के सिम पार्क नामक कंपनी को मिला था. टेंडर के नियम, शर्तों के अनुसार करीब 12 माह में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाकर देना था, किन्तु टेंडर अवधि जनवरी माह में समाप्त हो चुकी है और अभी मल्टीलेवल पार्किंग का काम फाउंडेशन से ऊपर तक नहीं आ पाया है. मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम काफी धीमा चल रहा है, जिसके लिए स्मार्ट सिटी ने ठेका कंपनी पर टेंडर राशि के पांच फीसदी राशि लगभग 60 लाख रुपये की पेनाल्टी की गई है.